नालंदा : नवनिर्मित दो मंजिला जलमीनार हुआ ध्वस्त

Newly built two-storey water tower collapsed

बिंद प्रखंड क्षेत्र के कथराही पंचायत के वार्ड नं 6 जक्की गांव में गुरूवार की रात्री में नल जल का पानी का टावर अचनाक धराशाही हो गया।पानी की टंकी की तेज आवाज को सुन आसपास के ग्रामीण इकट्टठे हो गए। वहीं देखा कि टंकी का चकनाचूर हो गया है। पानी का टावर का दो मंजिला टावर में उपर का हिस्सा पुरा धवस्त हो गया जबिक नीचे का छत धंस गया। गणिमत रही की रात होने के कारण किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना की जानकारी ईलाके में फैल गई जिससे लोगों में चर्चा का विषय बना है। लोगों द्वारा गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया जा रहा है की सही तरीके से ठेकेदार ठीक से कार्य नहीं कराया है।

दरअसल बुधवार की शाम में 5000 लीटर की दो पानी का टंकी टावर लगाया गया था जब टंकी में पानी भर रहा था तभी टावर धवस्त होकर जमीन पर धराशाई होकर गिर गया और पानी का टंकी चकनाचूर हो गया। यह घटना भ्रष्टाचार की पुरी खोल कर रख दिया। आखिरकार नव निर्मित पानी का टावर शुरूआत में ही धराशही हो गया। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है सूचना की जानाकरी मिलते ही रात्री में बिंद थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया । फिलहाल ग्रामीणों द्वारा भ्रष्ट ठेकेदार और जेई पर कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं इस मामले में मुखिया अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र बिंद ने चुप्पी साधी है कुछ कहने से इंकार किया है।

Next Post

नवादा : नाबालिग से रेप के बाद मर्डर की धमकी

Thu Jul 13 , 2023
Minor threatened with murder after rape

आपकी पसंदीदा ख़बरें