
भागलपुर : सदर अस्पताल के पीछे अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम के पास कचरे में नवजात का शव मिलने से चारों तरफ भय का मौहाल है . मौके पर पहुंची पुलिसऔर जीवनदीप के नाम सेअवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर करवाई की . इस घटना के बाद क्लिनिक पर बीते कुछ माह पहले कार्रवाई हुई तो क्लीनिक बन्द कर सदर अस्पताल के पीछे गली में चोरी छिपे क्लिनिक संचालित शुरू कर दिया . नर्सिंग होम रवि नामक व्यक्ति के द्वारा संचालन हो रहा है .