भागलपुर जी हां ताजा मामला भागलपुर के कोर्ट कंपाउंड युवराज होटल के पास स्थित मंदिर का है जहां पर खजूरी शंभूगंज बांका के रहने वाले छोटू कुमार ने रमचूआ की सीमा कुमारी के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली है छोटू ने कहा पिछले 1 साल से दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे सीमा के घर वाले उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते थे जिसके लिए सीमा तैयार नहीं थी क्योंकि वह 1 साल से अपने ही घर के पास के खजूरी गांव के रहने वाले छोटू से मोहब्बत करती थी,दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा और बांका से भागलपुर पहुंच गए कोर्ट कंपाउंड स्थित एक मंदिर में गए सात फेरे लेकर छोटू ने सीमा के मांग को सिंदूर से भर दिया और दोनों एक दूसरे के हो गए इस शादी में दोनों के कोई परिजन मौजूद नहीं थे छोटू ने कहा जैसे भी होगा सीमा को अपने साथ रखेगा दोनों इस शादी से काफी ज्यादा खुश है और कोर्ट कंपाउंड के आसपास के लोग भी वहां पर इकट्ठे हो गए और छोटू की शादी में शरीक हो गए शादी के बाद मिठाई बढ़ने का विस्तार चला दूल्हे दुल्हन ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आसपास के लोगों में भी मिठाई बांटा।
Next Post
जाम में खाली करवाने के दौरान हाथापाई
Mon May 9 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर ट्रेन के आने के बाद दोनो तरफ जाम हो गई,वही फाटक खुलने के बाद जाम हो गई वही सड़क जाम में सदर एसडीओ और डीएसपी के गाड़ी जाम […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
August 20, 2022
नवादा : चार लाख रूपये की ठगी, साधु के भेष में थे ठग
-
December 19, 2023
नीतीश कुमार एकलौते नेता हैं जिनके नेतृत्व पर लोगो को भरोसा-जमा खां
-
July 18, 2023
दक्षिण विहार ग्रामीण बैंक से 15 लाख की लूट