भागलपुर जी हां ताजा मामला भागलपुर के कोर्ट कंपाउंड युवराज होटल के पास स्थित मंदिर का है जहां पर खजूरी शंभूगंज बांका के रहने वाले छोटू कुमार ने रमचूआ की सीमा कुमारी के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली है छोटू ने कहा पिछले 1 साल से दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे सीमा के घर वाले उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते थे जिसके लिए सीमा तैयार नहीं थी क्योंकि वह 1 साल से अपने ही घर के पास के खजूरी गांव के रहने वाले छोटू से मोहब्बत करती थी,दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा और बांका से भागलपुर पहुंच गए कोर्ट कंपाउंड स्थित एक मंदिर में गए सात फेरे लेकर छोटू ने सीमा के मांग को सिंदूर से भर दिया और दोनों एक दूसरे के हो गए इस शादी में दोनों के कोई परिजन मौजूद नहीं थे छोटू ने कहा जैसे भी होगा सीमा को अपने साथ रखेगा दोनों इस शादी से काफी ज्यादा खुश है और कोर्ट कंपाउंड के आसपास के लोग भी वहां पर इकट्ठे हो गए और छोटू की शादी में शरीक हो गए शादी के बाद मिठाई बढ़ने का विस्तार चला दूल्हे दुल्हन ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आसपास के लोगों में भी मिठाई बांटा।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
January 19, 2024
नवादा : दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर में घुसकर महिला की हत्या
-
April 10, 2023
नालंदा : चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल
-
June 13, 2023
संतोष कुमार सुमन ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा