नालंदा : बिजली विभाग की लापरवाही

रहुई थाना क्षेत्र के नट टोला इलाके में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। गौरतलब है कि नट टोला में लगे ट्रांसफार्मर पर बिजलीकर्मी अजीत कुमार पांडे बिजली ठीक करने को लेकर ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़े थे। चढ़ने से पूर्व बिजली कर्मी के द्वारा रहुई पावर हाउस को बिजली सटडाउन लेने का सूचना दी गई थी। जैसे ही ट्रांसफार्मर के ऊपर आई खराबी को ठीक करने के लिए बिजलीकर्मी अजीत कुमार पांडे चढ़े। वैसे ही पावर हाउस के द्वारा बिजलीकर्मी अजीत कुमार को सूचना दिए बिना बिजली बहाल कर दी गई। जिससे बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़े बिजलीकर्मी अजीत कुमार पांडे बिजली की चपेट में आ गए और उनका पूरा शरीर धू धू कर जलने लगा।

हालांकि आसपास के ग्रामीणों के द्वारा ट्रांसफार्मर पर दिखे आग को देखकर इसकी सूचना पावर हाउस को दी गई। बावजूद पावर हाउस के तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। जिसके कारण बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौत ट्रांसफार्मर के ऊपर ही हो गई। ग्रामीणों के द्वारा किसी भी तरीके से बिजलीकर्मी की जान बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब ना हो सका। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बिजली कर्मी की मौत नहीं बल्कि हत्या की गई है । घटना लगभग 5:30 बजे सुबह हुई लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद कोई भी बिजली कर्मी भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।

Next Post

द्रोपती मुर्म के राष्ट्रपति बन जाने के बाद RLGP कार्यालय में बाँटी गई मिठाई

Thu Jul 21 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email देश की पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के रूप में द्रोपती मुर्म को बन जाने के बाद देशभर में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस दौरान राजधानी पटना आरएलजेपी प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस गुट के तरफ से प्रदेश्य […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें