रेस्क्यू टीमें रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग कर रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है.उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें अब कारगर होती नज़र आ रही है . सुरंग में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है.सुरंग में खुदाई पूरी हो गई है. 800 मिमी व्यास का पाइप भी डाला जा चुका है. एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच गई है.
उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के पास पहुंच गई NDRF टीम
NDRF team reaches 41 labourers trapped in Uttarakhand tunnel