बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नालंदा में मतदान के प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। जिस प्रकार लोगों में उत्साह देखा गया, उससे स्पष्ट है कि नालंदा में एक बार फिर से जनता दल यू के कौशलेंद्र कुमार चुनाव में जीत हासिल करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर काम पर आधार पर वोट करने का काम किया है। जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार ने काम किया, उसी अनुरूप बिहार के मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। एग्जिट पोल के नतीजे यह बता रहे हैं कि एक बार फिर से केंद्र में मोदी की सरकार बनने जा रही है। बिहार में 40 सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में भी लोगों का उत्साह देखने को मिला और गर्मी पर भारी पड़ा मतदाताओं का वोट के प्रति उत्साह। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मतदान केन्द्रो पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिहार में 40 सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित -श्रवण कुमार
NDA’s victory assured on 40 seats in Bihar