लोजपा सांसद राजेश वर्मा पटना पहुंचे वहीं कल दिल्ली में हुई बैठक पर कहा कि टास्क 2025 के विधानसभा है और एनडीए और हमारी पार्टी को जिस तरह से लोकसभा में 100% का स्ट्राइक रेट दिखाने का काम किया इस तरीके से हमारा यही प्रयास है कि हम लोग विधानसभा में भी हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक रेट के साथ एनडीए पूरे मजबूती के साथ बिहार में आए । राजेश वर्मा ने कहा जो दिल्ली में बैठक हुई थी देश के सभी प्रदेशों के हमारे पार्टी संगठन के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मौजूद थे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बात को मजबूती से कहा कि अन्य प्रदेश में भी हमारे संगठन को बहुत मजबूती के साथ काम करेगी संगठन मजबूत होगा तो अन्य प्रदेशों में भी जो भी वहां उसकी स्थिति के अनुसार चुनाव लड़ेंगे। के के पाठक के तबादले पर राजेश वर्मा ने कहा सरकार की प्रक्रिया है उसमें माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष अधिकार है । बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ने और तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की यादव समाज के लोगों की हत्याएं हो रही है इस पर राजेश वर्मा ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ नहीं होना चाहिए इसके लिए प्रशासन पूरे शक्ति के साथ काम कर रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह तब लगाया जा सकता है जब अपराधी अपराध करके और स्वतंत्र रूप से घूमता रहे तब प्रश्न चिन्ह लगाया जाए लेकिन अपराधी यहां तुरंत पकड़े जा रहे हैं वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने यादव समाज के लोगों की हत्या हो रही है इस पर सांसद ने कहा कि अपराधियों का जाति करण करना ठीक नहीं है मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार अपराध को कम करने की दिशा में काम हो रही है।
2025 के विधानसभा चुनाव में NDA सभी सीटें जीतेगी – राजेश वर्मा
NDA will win all seats in 2025 assembly elections