बिहार में एनडीए के अंदर उथल-पुथल की खबरों को दिलीप जायसवाल ने एक सिरे से खारिज कर दिया . भूमि एवं राजस्व मंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि राजद बेचैन आत्मा है.राजद के लोग उटपटांग बातें करते हैं.एनडीए पूरी तरह कैसे मुस्तैद होकर सरकार चल रही है और चलेगी .दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 जनवरी से एनडीए का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन है, ऐसे में विपक्ष बौखला चुका है.जमीन सर्वे को लेकर मंत्री ने कहा कि अब तक 75 लाख परिवारों ने फर्स्ट फेज में सर्वे में हिस्सा लेकर अपने कागजात जमा कर दिए हैं.अंतिम चरण में हम सर्वे का काम पूरा कर लेंगे। मंत्री ने कहा कि जमीन मालिकों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए हमने यह निर्देश दिया है यदि जमीन पर कोई विवाद नहीं है तो उन्हें वंशावली भी जमा करने की जरूरत नहीं है.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 28, 2022
दुःख या ख़ुशी : गांववालों ने प्रेमिका से करवा दी शादी
-
September 15, 2022
अब बोलेगी चिड़िया डाली डाली चारो तरफ फैलेगी हरियाली
-
January 9, 2023
राजद के एक और MLA ने समाधान यात्रा पर उठाया सवाल