एनडीए समर्थित प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार की जीत लगभग तय

NDA supported candidate Kaushalendra Kumar’s victory is almost certain

नालंदा जिले में लोकसभा सीट के लिए मतगणना जारी है। एनडीए प्रत्यासी कौशलेंद्र कुमार करीब डेढ़ लाख वोटो से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। बस जीत औपचारिक घोषणा बाकी है। इधर बिहारशरीफ में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील के आवास पर एनडीए कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं। इस बारे में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील सभी मतदाताओं को शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि जो रुझान आ रहा है उसमें एनडीए बहुमत से बहुत आगे बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि एनडीए के सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे,18 वर्षों के शासन में नीतीश कुमार ने बिहार को विकसित बिहार बनाने का संकल्प पूरा किया। उन्होंने कहा कि जदयू 16 की 16 सीट बिहार में जितने का काम करेगी। l उसी का परिणाम है कि इस बार एनडीए भी 35 से 36 चुनाव जीतने जा रही है, यह रुझान में स्पष्ट हो रहा है। इस चुनाव को कार्यकर्ताओं ने संकल्प के रूप में लिया था, और जीत के बाद हम लोग इसे होली की तरह मना रहे हैं। वहीं नालंदा जिला भाजपा अध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि अब हम लोगों की केंद्र में सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

Next Post

मुंगेर से ललन सिंह तीसरी वार जीते

Tue Jun 4 , 2024
Lalan Singh won from Munger for the third time

आपकी पसंदीदा ख़बरें