NDA का मतलब नीतीश कुमार – उपेन्द्र कुशवाह

सीएम नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर बीजेपी अक्सर सवाल उठा दी थी, लेकिन पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम नीतीश कुमार की हुई मुलाकात के बाद अब दृश्य बदल गया है। बीजेपी नेताओं द्वारा उठाए जा रहे हैं। सवाल को लेकर उपेंद्र कुशवाहा में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उपेंद्र कुशवाहा ने किसी का नाम लिए बिना बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या किसी भी नेता के मन में ग़लतफ़हमी है तो इसे दूर कर लें, लेकिन सीधी बात है कि जब से NDA की शुरुआत हुई तब से नीतीश कुमार ही NDA के चेहरा हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा है कि NDA इज नीतीश कुमार & नीतीश कुमार इज NDA।

Next Post

छेड़खानी की शिकार बनी शिक्षिका

Sat Jul 2 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट पीएमओ से आये निर्देश के बाद गया में रामरूची बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक, हेड मास्टर और क्लर्क पर एफआईआर, छात्रा और शिक्षकों के साथ छेड़खानी का था मामला | बिहार के गया में वर्ष 2021 में रामरूची बालिका […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update