
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने NDA पर बड़ा हमला बोला है और कहा की लोकसभा चुनाव को लेकर NDA में सिरफुटौव्वल चल रहा है.सीटों का गड़बड़झाला NDA में है जहां सीटों को लेकर खींचतान जारी है.इधर चाचा-भतीजा में संघर्ष चल रहा है.NDA में कुछ भी ठीक नही है .INDIA में सीट बंटवारे पर कहा की बहुत जल्द हो जायेगा सीटों का बंटवारा और कांग्रेस को उम्मीद उन्हें वाजिब हक मिलेगा.आज मुकुल वासनिक के नेतृत्व में बैठक चल रही है.