लाखो का इनामी नक्सली जोनल कमांडर गिरफ्तार

Naxalite zonal commander with prize money of lakhs arrested

गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसके तहत बिहार-झारखंड का मोस्ट वांटेड और लाखों रुपए का इनामी दुर्दांत नक्सली जोनल कमांडर अरविंद भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से असलहे भी बरामद किए गए हैं. अरविंद भुंइया पर झारखंड सरकार ने 10 लाख तो बिहार सरकार ने 50 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखा था. अरविंद भुंइया प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कौलेश्वरी जोन का जोनल कमांडर है. बिहार और झारखंड में कई नक्सली वारदातों को अंजाम देने वाला अरविंद भुंइया हमेशा से पुलिस को चकमा दे रहा था. हाल के दिनों में गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र के इसके अस्थाई ठिकाने पर पुलिस ने छापामारी की थी, लेकिन जंगल का लाभ उठाकर वह भाग निकला था. अरविंद भुइयां की गिरफ्तारी गया जिले के सोहेल थाना क्षेत्र के विराज गांव से हुई है. जहां इसका ननिहाल था. वह अपने परिजनों से मिलने यहां आया हुआ था.

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस इलाके के शीर्ष नेता के नक्सली नेता के मारे जाने के बाद इसे जोनल कमांडर का भार दिया गया था, अरविंद भुंइया कई नक्सली विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम दे चुका है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने परिजनों से मिलने यहां आया है. इसी सूचना के आधार पर कोबरा, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी गयी तो अरविंद भुंइया और कपिल भारती को गिरफ्तार किया गया. इनके निशानदेही पर दूसरे गांव से इसके सहयोगी योगेन्द्र भारती को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पिस्टल, रायफल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

Next Post

नालन्दा : दादी पोते की गला घोटकर हत्या

Wed Jun 28 , 2023
grandmother and grandson strangled to death

आपकी पसंदीदा ख़बरें