

नवादा साइबर थाना की पुलिस ने एक बगीचे में घेराबंदी कर एक साथ 8 साइबर अपराधियों को दबोचा।पुलिस ने मुफशिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव में छापेमारी कर 8 साइबर ठग को गिरफ्तार किया।पुलिस ने छापेमारी के क्रम में 9 एंड्रॉयड मोबाइल और 1 प्रिंटर को जब्त किया है।पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग मुफशिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव निवासी शत्रुघन कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, वर्मा कविंद्र प्रसाद, गोपाल दास, अनिल कुमार, अजय कुमार और लक्ष्मण कुमार बताए जाते हैं।
फिलहाल पुलिस ने सभी साइबर ठग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।