बिहार के नवादा जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रकृति की गोद में बसे ककोलत शीतल जलप्रपात में सैलाब आ गया है .अपनी मनोरम छटा के लिए विख्यात बिहार का कश्मीर ककोलत जलप्रपात में अचानक आई बाढ़ के कारण सैलानियों की जान आफत में फंस गयी है . पहाड़ से गिरते शीतल झरने का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों ने अचानक प्रकृति का रौद्र रूप देखा तो सहम गये है . हालांकि समय रहते सभी सैलानियों को वहां से निकाल लिया गया, जिससे भीषण अनहोनी की आशंका टल गयी.बता दें कि ककोलत जलप्रपात में वर्षा के दिनों में पानी होने पर जलस्तर काफी बढ़ जाता है. पहाड़ के ऊपर से तेज रफ्तार में पानी गिरने लगता है.ऐसे कोई जान-माल की क्षति नहीं पहुंची है. जलस्तर बढ़ जाने के बाद ककोलत जलप्रपात में सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
August 3, 2022
नालंदा : सरकारी बस स्टैंड पर ग्रहण
-
July 15, 2024
नालंदा : महिला की गोली मारकर हत्या