सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत युवाओं के बहाली को लेकर देश भर के विभिन्न संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है ,जिसको लेकर नवादा जिला प्रशासन हाई एलर्ट है ,नवादा के जिलापदाधिकारी उदिता सिंह और नवादा के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला और तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी जगह जगह घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे है ,शहर में जिला पुलिस बल जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया ,नवादा के जिलापदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया की नवादा में किसी भी तरह से विधि व्यवस्था का उलंघन करने वालो पर कड़ी करवाई की जाएगी.
साथ ही साथ उन्होंने जिले वासियों से अपील की की शांति व्यवस्था बनाए रखे. भारत बंद के मद्देनजर नवादा जिला में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त है… रेलवे स्टेशन समेत सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा का व्यापक इन्तजाम… शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की चौकसी है. NH 31 पर यातायात सामान्य है, आवागमन सुचारी रूप से जारी है,नवादा की स्तिथि समान्य है. हालांकि नवादा में पिछले तीन दिनों से नेट की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से बंद रखी गई है.अगले आदेश तक जिले में नेट की सुविधा अगले आदेश तक ठप है.