प्रयागराज – नवरात्रि के त्योहार हो , ऐसा संभव कहाँ है। माता के भक्तों के लिए नवरात्रि में जगह जगह पंडाल में माता जी की मूर्ति स्थापित की गई है, लोग माता जी का दर्शन कर रहे हैं और आशीर्वाद भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में उमाशंकर गुप्ता व सपना जौनपुरिया ने देवी गीत को मधुर आवाज में गाया है, उनके साथ फीमेल सिंगर सपना जौनपुरिया ने अपनी आवाज दी हैं. एल्बम को जय गणेश म्यूजिक कंपनी से लांच किया गया है जिसमें म्यूजिक श्याम कमल यादव, निर्देशन हिमांशु यादव व गाने की रिकॉर्डिंग प्रयागराज की जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो में हुई है, एल्बम को जय गणेश म्यूजिक के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लांच किया गया है .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
September 28, 2022
पवन सिंह का एक और देवी गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ रिलीज के साथ हुआ वायरल
-
August 3, 2022
भोजपुरी की दूसरी ओरिजिनल वेब सीरीज़ ‘लंका में डंका’