पटनासिटी : गला दबाकर युवक की हत्या

पटना सिटी क्षेत्र के आलमगंज थाना अंतर्गत जल्ला रोड में एक युवक अजय कुमार नामक युवक की हत्या गला दबाकर की गई वही छाती पर भी दो गड्ढे के निशान मिले हैं परिजनों का रो रो कर बुरा है वही अजय कुमार के पिता प्रेम कुमार ने बताया कि दो-तीन दिन पहले ही हमारे बच्चों का मोबाइल रुपैया छीन लिया गया था उसके बाद मोबाइल देने के बहाने 4 की संख्या में लोग आए बगल में ले जाकर हमारे बच्चा को गला में रस्सी का निशान है रस्सी से दबाकर बच्चे की हत्या कर दी गई है वही किसी के द्वारा सूचना दिया गया कि आपका लड़का की हत्या कर दिया है तब रात्रि में हम लोग पूरे परिवार गए और इलाज के लिए बल्कि नर्सिंग होम में पहुंचे इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी हमारे लड़के को गला रस्सी के द्वारा दबाकर हत्या कर दिया गया है .

आलमगंज थाना को सूचना देने के काफी देर के बाद पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया कल रात में ही अजय कुमार को दोस्तों ने बुलाया था कि मोबाइल दे देंगे अपराधियों के पास पहुंचा क्या मालूम था की हत्या कर दी जाएगी अजय अपराधियों के स्थान पर पहुंचा वहां काफी देर होने के बाद उसकी मां भी खोजने गई अपराधियों ने कहा कि जाओ तुम्हारा लड़का पहुंच जाएगा मां ने कहा कि मुझे क्या पता बच्चा की हत्या कर दी जाएगी बाद में रात में ही बगल के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए जहां उसने कहा कि दूसरी जगह ले जाइए इलाके में बच्चा मर चुका था सुबह आलमगंज थाना को सूचना दिया गया काफी देर बाद थाना पहुंचा और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए ले गया.

Next Post

नालंदा : जमकर हुआ गोलीबारी और पथराव

Sun Jun 5 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email इस वक्त नालंदा ज़िले के भागबीघा ओपी क्षेत्र मोरा तालाब के नवादापर गांव से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां ज़मीन को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद में कहासुनी के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। जिससे एक युवक को गोली लग […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update