
मुजफ्फरपुर : प्रेमी के लिये अपने ससुर की हत्या की खबर अपने आप में चौंकाने वाली है पूरा मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र की है जहां अपने पति और ससुराल के लोगों के सामने महिला नेअ पना मुंह खोलकर तो सबकोई दंग रह गया . महिला ने कहा कि उसने अपने प्रेमी के कहने पर अपने ससुर की जान ले लिया,वही आरोपी प्रेमी अब भी गांव से फरार है.
गोपालपुर गांव की है बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अब एक बड़ा मोड सामने आ गया है.मुज़फ्फरपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंची और कैमरे पर हत्या की बात कबूल की है.पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके अब आगे की करवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.बीते माह को 23 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का शव उसके घर मे ही मिला था.इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था और पुलिस इस मामले में अपनी जैन पड़ताल में इस मामले को प्रथम दृश्य सुसाइड की बात बताई थी, हालांकि पुलिस ने इस मामले में मृतक की बहु पर संदेह जताया था कि प्रेमी के साथ में मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है.अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक प्रकाश पासवान की बहू सोनी कुमारी ने कैमरे पर ससुर को जहर खिलाकर मारने की बात कबूल कर लिया है, यही नहीं बल्कि अपने कबूलनामे में सोनी कुमारी ने बताया कि गॉंव के ही एक युवक से उसका प्रेम संबंध था.प्रेमी ने उसे बात करने के लिये मोबाईल फोन भी खरीदकर दिया था और ससुर को मारने के लिये प्रेमी ने ही जहर लाकर दिया था जिसे उसने खाने में मिला दिया था.प्रमी अभी तक फरार है .
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया है कि कुछ दिनों पूर्व करजा थाना इलाके में एक बुजुर्ग का शव मिला था पहले ही दिन से मामला संदिग्ध था और मामला जहर से मौत का था और अब अचानक मृतक की बहू ने यहां आकर यह स्वीकार किया कि खाने में जहर हमने ही मिलाया था।एक राणा पासवान है उसी ने जहर लाकर दिया था और वह महिला का प्रेमी है.पहले भी महिला ने अपने प्रेमी के विरुद्ध केस दर्ज कराया था जाहिर सी बात है कि इस मामले में महिला ने खुद स्वीकार किया है इसलिये उसे हिरासत में ले लिया गया है.फरार चल रहे आरोपी प्रेमी की तलाश जारी है.