गया : माँ ने अपनी बेटी की चिता को दी आग

गया से मनोज ली रिपोर्ट ,

बिहार के गया में संभवत: पहली बार ऐसा मामला आया है, जब एक मां ने ससुराल में अपनी विवाहिता बेटी की हत्या कर दिए जाने के बाद उसे मुखाग्नि दिया है. गया के विष्णुपद श्मशान घाट में इस दृश्य को देखकर लोगों की आंखें नम हो जा रही थी. रात में मृत विवाहिता बेटी का मां ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. सबसे बड़ी बात यह है कि मोक्ष धाम गया स्थित विष्णुपद शमशान घाट में पहली दफा इस तरह से एक माँ ने अपनी मृत विवाहिता बेटी की चिता को मुखाग्नि दिया हो। बता दे कि विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा मोड़ निवासी हेमंत चौधरी उर्फ डब्बु चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी सपना कुमारी की मौत गुरुवार को हो गई थी. मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की.

पुलिस ने मृत विवाहिता के पति हेमंत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. वही शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को ही हो गया था. विवाहिता सपना की हत्या के बाद दाह-संस्कार के लिए मायके और ससुराल वाले अपना-अपना दावा करते रहे. अंतत: शुक्रवार की रात्रि को मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप के बाद मायके वालों ने स्थानीय विष्णुपद श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया.

मृतका सपना की मां सावित्री देवी ने मुखाग्नि दी,वही मृतका की दो पुत्री और एक पुत्र है. पुत्र सिर्फ 3 साल का बताया गया है,वही पुलिस ने मृतका के रूम में पति पत्नी के फोटो के कई टुकड़े भी बिखरे पाए गए थे । दरसअल शहर के नवागढ़ी निवासी स्व. विष्णु उपाध्याय की पुत्री सपना कुमारी की शादी छह साल पहले चांद चौरा के हेमंत चौधरी के साथ हुई थी. पति-पत्नी के बीच पिछले दो साल से मनमुटाव चल रहा था. गुरुवार को सपना की संदिग्ध मौत हो गई. उसके गले में काला निशान और कुछ जगहों पर चोट के दाग पाए गए. वहीं इस मामले में मृतका की सावित्री देवी के बयान पर विषणुपद थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसमें पति डब्बु चौधरी उर्फ हेमंत चौधरी, बहन कारो देवी और मामा को मुख्य आरोपी बनाते हुए उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित पति हेमंत चौधरी उर्फ डब्बू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Next Post

स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती धूमधाम से मनाएगी RLJP

Sun Jul 3 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पशुपति पारस गुट की तरफ से आगामी 5 जुलाई को स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती मनाई जाएगी इस अवसर पर पार्टी पूरी तैयारी में जुटी है पार्टी के कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे बिहार […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें