मामला हाजीपुर सदर अस्पताल का है जहां बिदुपुर का ककरहटा गांव की रहने वाली प्रीति सिंह घर में खाना बनाने के दौरान झुलस जाने से घायल हुई अपनी मां का इलाज करने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंची इसी दौरान नशा मुक्ति केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी मनिन्द्र कुमार की नजर उसकी लड़की पर पड़ी और मनिंदर को प्रीति से प्यार हो गया, उसके मन में शादी की इच्छा जग गई लेकिन वह कहे तो कैसे ? इसलिए उसने आउट ऑफ वे जाकर ऑपरेशन थिएटर में प्रतिदिन प्रीति की मां का ड्रेसिंग करने लगा, जब उसकी मां थोड़ी स्वस्थ हुई तब उसने उसकी मां से ही पूछ लिया, कि क्या वह अपनी बेटी की शादी मुझसे करेंगी, मां ने भी अपनी बेटी प्रीति से इस विषय में बात की और हामी भर जाने पर दोनों की दहेज मुक्त शादी हाजीपुर के पातालेश्वर मंदिर में धूमधाम से कर दी गयी, जिसके गवाह स्वास्थ्य कर्मी ही बने,
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
October 27, 2022
लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने गाये गीत
-
April 14, 2023
आरा : गंगा नदी में डूबने से छात्र की मौत