नवादा : चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार

नवादा में चढ़ा इश्क का बुखार तो चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार . जेवर और जमीन के कागजात लेकर प्रेमी संग फरार हुई चार बच्चों की मां ,थाने पहुंच पति आवेदन देकर पत्नी के खोजबीन और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग . कहते हैं प्रेम की कोई उम्र नहीं होती और प्रेम का यह रोग जब किसी को लग जाता है तो ना कोई उम्र मायने रखता है. और ना ही कोई सामाजिक बंदिश.ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर मोहल्ले से सामने आया है .

यहां पर चार बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़ कर रिश्ते में लगने वाले प्रेमी (मौसेरा भाई )के साथ अपने आभूषण और जमीन के कागजात को लेकर फरार हो गई .मामले में इस्लाम नगर निवासी पति मो एकराम ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पत्नी के खोजबीन और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है .पीड़ित पति मो एकराम ने झारखंड के बोकारो का स्टील सिटी का निवासी इम्तियाज खान पिता मासूम खान पर उनकी पत्नी सोनी खातून को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.

Next Post

द्रोपदी मुर्मू का बिहार में गर्मजोशी से स्वागत

Tue Jul 5 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का बिहार के मुख्यमंत्री सहित एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेताओँ ने किया गर्मजोशी से स्वागत ,इस मौके पर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम रेणु देवी ,तार किशोर प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित तमाम एनडीए के वरिष्ठ […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update