पूरी घटना मधुबनी के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के काको पंचायत स्थित झौआ गाँव की है . कहा जा रहा है की आम तोड़ने के मामूली विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में मां बेटा को कुदाल से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया . बताया जाता है कि सुन्दर यादव के पुत्र सरोज यादव अपनी मां रेबनी देवी के साथ सुबह करीब 10 बजे मुन्नर यादव के 20 वर्षीय पुत्र विजय यादव के साथ आपसी विवाद लेकर झड़प हुई देखते ही देखते झड़प खूनी खेल में तब्दील हो गया और कुदाल से दोनों मां पुत्र के सर पर प्रहार करने लगा अपने पुत्र को बचाने आयी 45 वर्षीय सोनी देवी के ऊपर भी कुदाल से प्रहार कर दिया जिससे विजय यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,
जबकि गंभीर रूप से घायल सोनी देवी को स्थानीय लोगों ने झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सरोज यादव के पिता को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि जमीनी विवाद में आम तोड़ने को लेकर चार पांच रोज पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद सरोज यादव अपने पिता के साथ गुजरात से बीती रात घर आया और अगले सुबह विजय यादव और उसके मां को अपने पिता और मां के साथ मिलकर हत्या कर दिया. पुलिस दोनों मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। इस डबल मर्डर के आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.