
बेतिया : मझौलिया प्रखंड में बीती रात्रि लगी बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग से एक दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गया , इस अगलगी में सुरेश पासवान, जीतन पासवान, फूलसागर पासवान,दुखी पासवान, सिकंदर पासवान, झोटी पासवान, रामचन्द्र पासवान, जंगबहादुर पासवान, संतोष पासवान आदि दर्जनों लोगों का घर जलकर राख हो गया है . ग्रामीणों एवं दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पे काबू पाया जा सका. तब तक लाखों की संपति का जलकर राख हो गया जिससे परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल हो गया है .