वैशाली : बंदरों ने जमाया घर पर कब्जा

वैशाली जिले के सहदेई ओपी अंतर्गत आजमपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से बंदरों ने ईतना आतंक मचाया हुआ है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, मारे डर के लोग घरों में खुद को बंद रखते हैं, छोटे बच्चे घर के बाहर खेलने के लिए भी निकल नहीं सकते क्योंकि पांच से छः की संख्या में आए बंदरो ने गांव में बंद पड़े एक अर्धनिर्मित घर पर कब्जा किया हुआ है .

और यहीं से निकल कर बुरी तरह से उत्पात मचा रखे हैं, और तो और अगर इन्हें कोई फटकार कर भगाना भी चाहे तो ये बंदर उन्हें काट कर घायल कर देते हैं, इतना ही नहीं डंडा दिखाने से भी बंदर भागने वालों में से नही, बल्कि डंडा दिखाने वाले को यह बंदर खदेड़ देते हैं, पिछले कुछ दिनों से चल रहे बंदर के आतंक से पूरा गांव परेशान है ,

अब तक लगभग 20 से 25 लोग बंदर के काटने से घायल हो चुके हैं और तो और एक व्यक्ति भागने के दौरान अपनी हड्डियां तक तुरवा चुके हैं, बंदरों के आतंक की शिकायत ग्रामीण लिखित और मौखिक दोनों तरीके से थाना से लेकर प्रखंड और वन विभाग को कर चुके मगर ग्रामीणों का कहना है की इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रहा, मजबूरन गांव के लोग अब जरूरी पड़ने पर ही घर से निकलते हैं और कम से कम दो से तीन लोग एक साथ निकलते हैं वह भी हाथों में लाठी डंडा लिए हुए ताकि बंदर के हमले से बचा जा सके..

Next Post

मोतिहारीं : विशालकाय अजगर का रात्रि में रेस्क़यु

Wed Aug 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email मोतिहारीं में वन विभाग की एक बड़ी कार्यवाई सामने आई है । जहाँ देर रात्रि वन विभाग विशालकाय अजगर को देर रात्रि में रेस्क़यु कर जंगल में छोड़ा है । बताया जाता है कि रात के अंधेरे में गांव में अजगर घुसा ,जिससे रेस्क्यू […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update