नवगछिया – गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल फिर एक बार चर्चा में हैं. इस बार वे किसी बयान को लेकर नहीं, फिर से डांस करने को लेकर चर्चा में हैं. उनके डांस का एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. इस वीडियो में नवगछिया शहर में ही एक शादी समारोह के दौरान एक बार फिर से गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हिंदी गीत पर नृत्य करते दिखे. इस क्रम में विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती ताली बजा रहे थे. नवगछिया शहर में उक्त वीडियो की चर्चा है. कुछलोगों ने कहा कि मेरे विधायक कलाकार मानसिकता के हैं. वे इतने सहज हैं कि गीत के धुन और डांस के माहौल में वे अपने को रोक नहीं पाते हैं.
Next Post
जेल में भी पढ़ने को मिलेंगे बुद्ध के उपदेश
Wed May 4 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , गया भगवान बुद्ध के उपदेश बोधगया ही नही बल्कि देेश और विदेशों में भी फैले हुए हैं। लेकिन अब जेल में भी उनके उपदेश पढ़ने और देखने को मिल सकेंगे। गया का सेंट्रल जेल संभवत बिहार का ऐसा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 11, 2023
नवादा : दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल
-
January 24, 2023
नीतीश कुमार को कमजोर करने का साजिश