नवगछिया – गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल फिर एक बार चर्चा में हैं. इस बार वे किसी बयान को लेकर नहीं, फिर से डांस करने को लेकर चर्चा में हैं. उनके डांस का एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. इस वीडियो में नवगछिया शहर में ही एक शादी समारोह के दौरान एक बार फिर से गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हिंदी गीत पर नृत्य करते दिखे. इस क्रम में विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती ताली बजा रहे थे. नवगछिया शहर में उक्त वीडियो की चर्चा है. कुछलोगों ने कहा कि मेरे विधायक कलाकार मानसिकता के हैं. वे इतने सहज हैं कि गीत के धुन और डांस के माहौल में वे अपने को रोक नहीं पाते हैं.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 2, 2024
कुशवाहा सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
-
February 22, 2024
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग
-
July 17, 2023
सुपौल : चोरी में विफल होने पर चोरों ने बैंक में लगाई आग