मंत्री मंगल पांडे नालंदा दौरे पर राजगीर पहुंचे

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे नालंदा दौरे पर राजगीर पहुंचे, इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्तओं ने बिहार शरीफ कारगिल चौक के पास मंत्री का स्वागत किया। बताते चले कि राजगीर में तीन दिवसीय आयुष्मान भारत के तहत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए मंत्री मंगल पांडे पहुंचे। मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में आयुष्मान भारत के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पूरे बिहार से आयुष्मान भारत से जुड़े कर्मी एवं अधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस दौरान मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत अभी पांच लाख रुपए का लाभ मिल रहा है इसे और बेहतर हो इसपर भी चर्चा किया जाएगा।गौरतलब है कि नालंदा के सिविल सर्जन समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित है, इस पर मंत्री ने कहा कि देश के साथ साथ अभी बिहार में भी कोरोना के केस बढ़े हैं, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है देश की तुलना में बिहार सबसे कम है, क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री ने कहा था कि जांच में कमी नहीं हो प्रतिदिन बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना की जांच हो रही है, टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, अभी भी देश में टीकाकरण के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर रहता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अच्छी बात यह है कि इस बार के कोरोना में मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं है।

Next Post

गया : घटना के योजना बना रहे सात अपराधी गिरफ्तार

Wed Jul 13 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , गया पुलिस को मिली सूचना के आधार सिटी डीएसपी के नेतृत्व में रामपुर थानाध्यक्ष एवं टेक्निकल सेल की टीम की छापेमारी में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन देशी कट्टा, 11 […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update