आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा के कारण एक अधेड़ की मौत

Middle-aged man dies due to Ayushman card fraud

अगर आप आयुष्मान कार्डधारी है और कहीं अपना इलाज करवाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नालंदा जिले में आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर फर्जी तरीके से चला रहे प्राइवेट क्लीनिक के द्वारा रुपया निकालने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल नूरसराय के बालचंद बीघा गांव में पिछले दिनों एक निजी क्लीनिक के द्वारा आंखों के ऑपरेशन के लिए शिविर लगाया था।

जिसमें इसी गांव के रहने वाले सुखदेव चौहान ने अपने आंखों के इलाज के लिए शिविर जाकर जानकारी ली। शिविर में आए हुए चिकित्सको के द्वारा सुखदेव चौहान की आंखों का आपरेशन में मुफ्त में करने की बात कही। सुखदेव चौहान अपना आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड लेकर हिल्सा स्थित निजी क्लीनिक गए। जहां सुखदेव चौहान का इलाज के क्रम में मौत हो गई।

इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि सुखदेव चौहान को आयुष्मान कार्ड मिला था ऑपरेशन के नाम पर आयुष्मान कार्ड से रुपया निकासी की मंशा से उसके पिता को चिकित्सक अपने साथ हिल्सा ले गए।

जहां चिकित्सकों की लापरवाही से सुखदेव चौहान की जान चली गई। सुखदेव चौहान का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी चिकित्सको ने अपने पास रख लिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद क्लीनिक बंद कर चिकित्सक फरार बताए जा रहे है।

Next Post

जबरन परीक्षा केंद्र में बाउंड्री फांदकर प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों पर एक्शन

Fri Feb 2 , 2024
Action against candidates forcibly entering the examination center by crossing the boundary

आपकी पसंदीदा ख़बरें