
रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने हेतु आज नगर नवादा में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित की गई।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी छोटी घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को तुरंत दी जाए। सभी पदाधिकारी सक्रिय एवं सतर्क रहकर विधि-व्यवस्था बनाए रखें।
रामनवमी पर्व के अवसर पर अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश दिया गया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था रहे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि लाउडस्पीकर एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियार, जैसे- भाला, गड़ासा, तलवार आदि के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया।
जुलूस में मोटरसाइकिल चलाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक शोभायात्रा से पूर्व संबंधित आयोजकों को 50-50 वालंटियर्स के लिए पहचान-पत्र (आई-कार्ड) बनवाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, शोभायात्रा को अंधेरा होने से पहले सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है। जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि ब्रेथ एनालाइज़र मशीन के साथ अपने पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि बिना अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) के कोई भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश प्रसारित करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक शोभायात्रा के लिए निर्धारित रूट का भौतिक सत्यापन कर अनुज्ञप्ति निर्गत करना सुनिश्चित करें, साथ ही प्रत्येक जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाए।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, नवादा; अपर समाहर्ता, नवादा; अनुमंडल पदाधिकारी (नवादा सदर एवं रजौली); डीसीएलआर (रजौली/नवादा); पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय एवं यातायात); गोपनीय शाखा प्रभारी; सभी एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।