नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया। जिसमें कुछ युवक फोर लाइन पर बाइक से स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। स्टैंड कर रहे युवकों ने बताया कि हम लोग पिछले 6 महीने से यहां पर स्टैंड मास्टर से ट्रेनिंग ले रहे हैं और हम लोगो को पूरी सेफ्टी के साथ बाइक के ऊपर खड़े होकर स्टैंड करने का परीक्षण दिया जाता है लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि अगर स्टैंड करते हुए कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसकी जवाबदेही कौन होगा, क्योंकि बीच सड़क पर इस तरह का स्टैंड करना कहीं न कही अपने जान को जोखिम में डालने के बराबर है। वही ट्रेनिंग दे रहे परीक्षक ने बताया कि वह पहले रांची में ट्रेनिंग देते थे और वहीं से सीखकर यहां आकर अभी तक कुल 10 युवकों को इस तरह की ट्रेनिंग दे चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो इस तरह का स्टंट बिना ट्रेनिंग लिए करना अपनी जान जोखिम में डालने के बराबर है। इस तरह का स्टैंड ना करें क्योंकि यह खतरनाक है। हम आपको बताते चले कि इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों हाथ छोड़कर बाइक के ऊपर खड़े होकर युवक बाइक चला रहे हैं और कभी बाइक के नीचे कभी बाइक के ऊपर आ जा रहे हैं। इस तरह का बीच सड़क पर स्टंट करना या फिर सिखाना कहीं ना कहीं यातायात नियम को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
मिलिए बिहार का REAL STUNTMAN से
Meet the REAL STUNTMAN of Bihar