सीतामढ़ी जिले में आज जानकी नवमी की धूम मची है ।जानकी नवमी अवसर पर बड़े धूमधाम के साथ डोली यात्रा निकाली गई । डोली यात्रा मां सीता के मंदिर से निकली जो शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरती हुई पुणे मंदिर पहुंची । निकली शोभायात्रा में सीतामढ़ी के सांसद विधायक पार्षद ने मां डोली को अपने कंधे पर रखा पद यात्रा में शामिल हुए । हजारों की संख्या में महिलाओं ने मां जानकी के ध्वज लिए मा जानकी जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुई । मां जानकी की जयकारे से कुंजवान हुआ शहर।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक आज के दिन जानकी प्रकट हुई थी । इस शुभ दिन लोग बड़े धूमधाम से मनाने पुरानी परंपरा है जो आज भी चल रहा है । आज के जानकी नवमी के अवसर पर चारों तरफ जय सियाराम के पताका के साथ भक्ति में लोग डूबे हुए हैं वहीं जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीता माता की आरती , गंगा आरती और पद्म विभूषण श्री रामभद्राचार्य महाराज जी के मुख से राम कथा किया जा रहा है। वही आज जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकेश्वार प्रसाद और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के साथ साथ साथ कार्यक्रम में देश विदेश के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।