
मुजफ्फरपुर : दहेज में एक कार की खातिर एक विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. इलाजरत के दौरान विवाहिता ने अपने पति और सास ससुर और भैसुर जो आरोप लगाया है . पुरा मामला जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के नेहा गांव की है. 8 दिसंबर को रात ससुराल के लोगों ने औराई की जनार की रहने वाली नेहा को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. लेकिन बच गई . परिजनों आनन फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच भर्ती करवाया. उस दौरान मृतका ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग जिसमें उनके पति, ससुर, भैसुर , सास समेत लोग शामिल थे.वे लोग लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इस बीच ससुराल वाले सभी मिलकर बांधकर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दिया जिससे में बुरी तरह जल गई. इस संबंध में दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं जला देने का आरोप पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर लगा रही है और आखिरकार 3 महीने जीवन और मौत से संघर्ष के बाद लड़की ने दम तोड़ दिया .