प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कराई शादी। बता दे की एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द में विवाह का मामला सामने आया है। जहा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ दोनो परिवारों तथा प्रेमी युगल के रजामंदी से उसरी खुर्द स्थित इंद्रदास के मठिया में भगवान शिव तथा माता पार्वती को साक्षी मान शादी करा दी। घटना मंगलवार रात की है। जब जिरादेई थानाक्षेत्र के जीरादेई गांव निवासी दूधनाथ साह का पुत्र नीरज कुमार एमएच नगर थानाक्षेत्र के उसरी खुर्द निवासी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था।
इसकी भनक अड़ोस-पड़ोस के लोगो को लगी। ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ उससे पूछताछ शुरू की। ग्रामीणों के पूछने पर प्रेमी ने बताया की हमदोनो के बीच लगभग एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रेमी के घरवालों को देते हुए उन्हें उसरी खुर्द गांव बुलवाया। दोनो परिवारों के आपसी रजामंदी से ग्रामीणों द्वारा उसरी खुर्द स्थित इंद्रदास जी महाराज के मठिया में भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती को साक्षी मान प्रेमी युगल की शादी कराई गई।
इस दौरान प्रेमी नीरज ने कहा की हमलोग दोनो परिवारों की आपसी रजामंदी से शादी किए है। हमदोनो ऐसा कोई काम नही करेंगे जिससे दोनो परिवारों की बदनामी हो। हमदोनों ने भगवान को साक्षी मान शादी कीये है। हमदोनो एक दूसरे के साथ खुश रहेंगे। इस दौरान वर पक्ष तथा वधु पक्ष समेत दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।