
लोहरदगा में माओवादी नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ता ने पुल निर्माण योजना कार्य में लगे हुए दो वाहनों को फूंक डाला है. घटना लोहरदगा और गुमला जिले के सीमावर्ती अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सेरेंगदाग में पुंदाग और पेशरार थाना क्षेत्र में हुसरू का है. भाकपा माओवादी रविंद्र गंझू के दस्ता ने पुल निर्माण योजना में लगे हुए दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावे योजना कार्य को भी बंद करा दिया है. नक्सलियों के दस्ता ने एक अन्य पुल निर्माण योजना स्थल पर भी पहुंचकर धमकाते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया है.