पटना : लाल डायरी से खुली कई राज

शराबबंदी वाले बिहार में लाल पानी का अबैध कारोबार जारी है ,तस्कर शराब की खेप को राजधानी में बिना रोक टोक वाहनों से अबैध शराब की खेप को ला रहे है . चुनावी माहौल के बीच अबैध शराब का करोबार तस्करो के लिए काफी फ्रॉफिट का समय होता है . जिसमे अबैध शराब के खेल से चुनाव को प्रभावित करते है .ताजा मामला पटना का है जहाँ दो थानों की पुलिसिया करवाई में कंकड़बाग थाना इलाके के पोस्टल पार्क के कराये के माकन से दरभंगा के कुशेश्वर स्थान के सरपंच को 70 बोतल अबैध विदेशी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है .

मिली जानकारी के अनुसार कंकड़बाग और पत्रकार नगर थाने की पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन में गुप्त सुचनाके धार पर पोस्टलपार्क इलाके के मकान में छापेमारी की गई जहाँ से सरपंच और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही दरभंगा के कुशेश्वर सरपंच का स्टिकर लगा लग्जरी चार चक्का वाहन भी बरामद किया गया है .दरअसल अबैध शराब तस्कर सरपंच पत्रकार नगर थाने की पुलिस की जिप्सी को देख 90 फिट iइलाके से तेजी से भगा जिसमे उसका पीछा करते हुए कंकड़बाग की पुलिस की मदद से उसे पोस्टलपार्क इलाके से धर लिया है पुलिस की तलासी में सरपंच के पास से एक लाल डायरी बरामद हुआ है जिसमे अबीश शराब के धंधे का करोडो ट्रांजेक्शन हुआ है फिलहाल पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.पटना से ऋतिक की रिपोर्ट .

Next Post

नवादा : अनियंत्रित बस ने बाइक को मारी टक्कर

Sun Sep 18 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email नवादा जिले के रांची रोड एनएच 31 चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी के समीप अनियंत्रित बस और बाइक की टक्कर हो गई.जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर अवस्था में आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें