
खगड़िया : तेज आंधी के साथ हुए बारिश से भारी नुकसान झेलना पड़ा है.तेज आंधी तूफान से जहां कई कच्चा मकान धरासाई हो गया,वहीं दूसरी ओर गांवों में कई बिजली का पोल और विशाल पेड़ उखड़ कर गिर गया .बिजली पोल गिरने से अधिकांश जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गया .जबकि पेड़ गिरने से कई जगहों पर आवागमन बाधित हो गया .शहर के बलुआही में बिजली का पोल और पेड़ गिरने से कई कच्चा घर धरासाई हो गया.