
राजद के वरिष्ठ विधायक भाई बीरेंद्र ने सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब सरकार में अपराधी किस्म के लोग मंत्री बन बैठे हैं तो उसे सरकार से अपराध नियंत्रण की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. बिहार में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले को लेकर भाई बीरेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जब बिहार में पुलिस वाले सुरक्षित नहीं है तो इससे साफ प्रतीत होता है कि यहां किसी भी समूह के लोग हो या राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति हो पत्रकार हो कोई भी सुरक्षित नहीं है. लेकिन सरकार अपनी मनमानी पर पड़ी हुई है .उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्थिति की मांग की और सत्ता पक्ष द्वारा सरकार को बदनाम करने का लगाए जा रहे .आप का भी भाई वीरेंद्र ने खंडन किया और कहा कि सरकार के पास तमाम एजेंसियां हैं सरकार चाहे तो जांच कर ले लेकिन बिहार की स्थिति ठीक नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार की यात्रा उनके पार्टी का व्यक्तिगत मामला है. बिहार में चल रहे कन्हैया कुमार की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि जो कन्हैया कुमार को लेकर नारेबाजी की जा रही है कि बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो कन्हैया कुमार जैसा हो तो यह उनके पार्टी से सवाल पूछा जाना चाहिए जबकि बिहार में महा गठबंधन की सरकार जब भी बनेगी तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री होंगे और उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया जा चुका है.