एसएसपी पर भड़के मांझी

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया। बिहार विधानसभा अध्यक्ष की मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया समाहरणालय में पहुंचते ही एसएसपी हरप्रीत कौर की जमकर क्लास ली। सड़क जाम की समस्या पर बुरी तरह से बिफरे पूर्व मुख्यमंत्री ने भरी सभा में ही एसएसपी को कहा कि क्या कर रही हैं आप मैडम पूरे शहर में जाम लगा है और आप बैठे हुए हैं। यहां देखिएगा तो वहां कौन देखेगा। उन्होंने कहा कि जी सर कहां यह सुनते ही पूर्व मुख्यमंत्री और भी गर्म हो गए। कहा कि यहां से लेकर पूरा जीबी रोड जाम है। इस पर एसएसपी ने कहा कि जी दिखवाते हैं।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री का तेवर देख बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्वमुख्य मंत्री को शांत कराया और उन्हें अपने बगल में बिठाया। इस पर मांझी की बातों को सुन एसएसपी तुरंत विधि व्यवस्था अधिकारियों को फोन लगा दिया और जाम की समस्या को देखने को कहा। दरअसल बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के के साथ देहज मुक्त, हत्या व दुष्कर्म मुक्त, और बाल श्रम मुक्त गांव, पंचायत के चयन के मसले पर बैठक कर रहे थे। बैठक के शुरू होने के दस मिनट बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हांफते हुए डीएम के सभागार में पहुंचे और मंच पर चढ़ते ही उनकी नजर एसएसपी पर पड़ गई। एसएसपी पर नजर पड़ते ही वह भड़क पड़े। वह गुस्से में हाथ भांजते हुए कहने लगे कि मैडम यहां केवल यहीं देखिएगा तो बाहर कौन देखेगा। आप क्या कर रहीं हैं। पूरे शहर में जाम लगा है और आप कह रहीं हैं कहां।

Next Post

STET और BTET अभ्यार्थी द्वारा शिक्षा मंत्री का घेराव

Tue Apr 26 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पटना विकास भवन के पास पहुंचे सीटेट ओर बीटेट अभ्यार्थी ,प्राइमरी स्कूल में सातवें चरण के नियोजन की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का घेराव करने,पुलिस ने शिक्षा मंत्री के घेराव करने जा रहे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोका.विकास भवन इको पार्क पार्किंग के पास […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें