मुजफ्फरपुर में बाईक चोरी के आरोप में भीड़ का क्रूर चेहरा सामने आया है य, इसमें आरोपी युवक की मौके पर जान भी जा सकती थी। हालांकि ऐन मौके पर ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद गु्स्साई भीड़ के चंगुल से आरोपी को बचा लिया। पुरा मामला गायघाट थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां बाइक चोरी के आरोप में तीन युवकों की पोल से बांधकर ग्रामीणों के द्वारा पिटाई की गई । ग्रामीणों के द्वारा इन तीन युवकों को बाइक चोरी के आरोप में संदेहास्पद अवस्था में पकड़ा है।जिसके बाद इसकी पिटाई की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने 3 आरोपी को पोल से बांध रखा है, और उसकी पिटाई कर रहे हैं. चारों तरफ काफी लोगों की भीड़ लगी हुई है। सबके सब तमाशबीन बने हुए थे।
हालांकि ग्रामीणों के हस्तक्षेप की वजह आरोपी को छोड़ दिया गया।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है।वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है हाल के दिनों लगातार चोरी की घटना हो रही थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने सन्दिग्ध युवकों की गतिविधियों पर नजर रखने लगे। संदिग्ध गतिविधियों के बीच सुबह ग्रामीणों के द्वारा तीनों युवकों को पकड़ लिया गया और गांव में पोल से बांधकर युवकों की पिटाई की गई। जिनमें दो युवक जिले के गायघाट थाने के बेला गांव का है जबकि तीसरा युवक पीयर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है। जो एक मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान भी कर रखा है चोरी की बाइक को पार्ट पुरजा छिटकाकर कम लागत बेच देता था। पूरे मामले पर पुलिस पदाधिकारी का कहना है चोरी की घटना बढ़ गई थी।। लेकिन जो कार्य की गई है वह कानूनन जुर्म है।