
रोहतास के करगहर में आपसी विवाद में एक व्यक्ति पर तेजाब से हमला कर दिया।तेजाब से झुलसे व्यक्ति करगहर के पूर्णमासी राम के पुत्र दिनेश राम बताया गया। करगहर थाना क्षेत्र के करगहर में घटी इस घटना में झूलसा व्यक्ति दिनेश राम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है जहां इलाज जारी है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया पिछले दिन आपसी विवाद में तू तू मैं मैं के साथ फायरिंग कि नौबत के बाद विपक्षी ने तेज़ाब से हमला कर दिया।फिलहाल पुलिस मामले कि जांच में जुटी हुई है।