राहगीरों से लूटपाट करनेवाला गिरफ्तार

पूर्णिया :राहगीरों से लूटपाट करनेवाला चार अभियुक्त गिरफ्तार. बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि दिनांक 18 मार्च को रात्रि में कलभर्ट पुल के पास अपराधकर्मियों द्वारा एक टोटो चालक से भाड़े पर तय कर रास्ते में टोटो चालक का मोबाईल,पैसा तथा टोटो लूट लेने को लेकर मामला प्रतिवेदित हुआ था। कांड दर्ज या गया था। उक्त लूट-पाट की घटना के उदभेदन हेतु मेरे नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई संतोष कुमार,एसआई पवन कुमार चौधरी के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा उक्त कांड का मानवीय / तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए दिनांक 26 मार्च की रात्रि में बनमनखी थाना अंगर्तत ग्राम पिपरा में छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में लूटा गया मोबाईल,लूटी गई टोटो का बैटरी, स्टेपनी बरामद किया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं मोबाईल भी जप्त किया गया।

Next Post

नवादा : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ज़िला कार्यालय में मिलन समारोह

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email नवादा शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ज़िला कार्यालय नवादा में मिलन समारोह रखा गया था जिसमें नवादा लोजपा रामविलास के जिला मीडिया प्रभारी धर्मे सिंह गुड्डू अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता लिए एवं […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update