
बगहा : 9 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकरकर जंगल में ले जाकर बलात्कार करनेवाला आरोपी गिरफ्तार .विधालय के पास खेलती नाबालिग बच्ची को अपनी बाईक पर बैठाकर जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म.पुलिस ने करवाई करते हुए 3 घटें में किया आरोपी को गिरफ्तार.बगहा के रामनगर प्रखंड के गोवर्धना थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय बच्ची विधालय के समीप खेल रही थी इसी दौरान आरोपी अपनी बाइक लेकर आया और बच्ची को बहला फुसलाकर जंगल तरफ लेकर भागने लगा परिवार के लोगों ने देखा तो हल्ला किया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों के सहयोग से जंगल में ही बच्ची को बरामदगी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीडिता की मा ने लिखित आवेदन दे कर अपने बेटी के साथ बलात्कार का आरोप उस युवक पर लगाया .