


मधुबनी पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म करनेवाला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .पूरा मामला लौकही थाना क्षेत्र के एक गांव की है,जहां बीते देर शाम शौच करने गई 5 वर्षीय बच्ची को बहशी दरिंदे ने पकर कर सुनसान जगह में लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे नोच खसोट करने लगा जाके बाद बच्ची चिल्लाने लगी बच्ची के चिल्लाने की आवाज के बाद दुष्कमी भाग गया और खून से लथपत पीड़ित बच्ची को लेकर थाना आई जहा से उसे अस्पताल भेजा गया . पीएचसी अस्पताल के चिकित्सकों ने स्थिति खराब देख इलाज व मेडिकल के लिए उसे सदर हॉस्पिटल भेज दिया .