नालंदा : गोदाम में लगी भीषण आग

Major fire in warehouse

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है। जहां दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के साठोपुर गांव में मूंगफली और नारियल की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम के आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा इस आगलगी की सूचना गोदाम मालिक को दी गई। गोदाम मालिक शशि भूषण ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपनी दुकान को बंद कर अपने घर जाकर आराम कर रहा था। तभी स्थानीय लोगों के द्वारा उनके गोदाम में आग लगी की सूचना दी गई। आग क्यों और कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है। इस आगलगी की घटना में 40 से 45 लाख का नुकसान की बात सामने आ रही है। इस गोदाम से पूरे बिहार शरीफ में नारियल और मूंगफली की सप्लाई होती थी। गोदाम मालिक ने बताया कि आग इतना भयानक था कि दूर से ही आग की गुब्बार को देखा जा सकता था। हालांकि आगलगी की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर कई घंटो के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नारियल और मूंगफली होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ा।

Next Post

मधेपुरा : 20 वर्षीय युवक की अपराधियों द्वारा गला रेत कर हत्या

Sun Jul 14 , 2024
20 year old youth murdered by criminals by slitting his throat

आपकी पसंदीदा ख़बरें