महात्मा गांधी सेतु पूर्वी लेन बनकर तैयार

महात्मा गांधी सेतु पूर्वी लेन बनकर तैयार हो गया है .इसका का लोकार्पण मंगलवार 7 जून 2022 को 10:00 बजे दिन में माननीय केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग श्री नितिन गडकरी माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा संपन्न होगी ।कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय श्री तार किशोर प्रसाद उप मुख्यमंत्री बिहार रेणु देवी उप मुख्यमंत्री बिहार नितिन नवीन पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार के अलावे हाजीपुर विधायक श्री अवधेश कुमार लालगंज विधायक श्री संजय कुमार पातेपुर विधायक लखिन्द्र पासवान वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल के अलावा कई मंत्री एवं विधायक उपस्थित रहेंगे ।

लंबे इंतजार के बाद हाजीपुर के लोगों के साथ उत्तर बिहार लोगो का सपना साकार हुआ मात्र 15 मिनट में लोग पटना पहुंच जाएंगे अब लोगों को जाम से नियाज मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ मरीजों को मिलेगा जो जाम में फस जाने के कारण उसका इलाज नहीं हो पाता था ।यह उत्तर बिहार और पटना को जोड़ने वाला ऐतिहासिक पुल है। 17 महीना में मुंबई की कंपनी ने बनाया है देश का सबसे लंबा स्टील ब्रिज है जिसकी लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है lजिसमें 66. 6 30 हजार मैट्रिक टन स्टील लगा हैl 2500000 नट बोल्ट लगे हैं lपुल की आयु 100वर्ष से ऊपर हैl पुल से सटे एक विशाल पंडाल बनाया जा रहा साथ ही दो हैलीपेड भी बनाया जा रहा है।

हाजीपुर से विनय की रिपोर्ट

Next Post

नालंदा : तमंचे पर डिस्को बनी प्रथा

Mon Jun 6 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email तमंचे पर बार बालाओं के साथ डिस्को हथियार लहराते हुए डांस करने जैसे मामला बिहार में आम हो चुके हैं। दरअसल यह ताजा मामला नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के रुपन बिगहा गांव की है ।जहां एक शादी समारोह के दौरान कट्टा लहराने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें