जमुई में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसमें एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर रहने के लिए पहुंच गई, प्रेमिका का कहना है कि सत्यम नाम के लड़के से उसका अफेयर था. उसने शादी भी की है 1 साल तक पत्नी बनाकर चेन्नई में अपने साथ रखा लेकिन अब वह दूसरी शादी करना चाहता है .अर्चना ने बताया कि वह ग्रेजुएशन के लिए पटना गई थी 2020 में वह सत्यम नाम के लड़के से मुलाकात हुई उसी दौरान सत्यम सरकारी नौकरी की तैयारी करता था. मैं पढ़ाई के साथ-साथ वह पार्ट टाइम जाब भी करता था. धीरे धीरे हम दोनों करीब आ गए हैं उसने मुझसे शादी करने के बाद कहीं और मेरे साथ संबंध बनाया 2022 में उसने पटना के ही एक मंदिर में शादी की और शादी की सारी तस्वीर उसने अपने पास रखी है. इस बीच मेरी पढ़ाई खत्म हो गई और मैं जाब के लिए दिल्ली चल गई. सत्यम भी नौकरी के सिलसिले में चेन्नई चला गया सत्यम का वहां ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था खुद से सेटल करने के बाद सत्यम ने अर्चना को चेन्नई बुला लिया. वहां हम दोनों एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे हैं. सत्यम के चाचा वहां रिश्तेदारों भी चेन्नई इसी इलाके में रहते थे. वह सब लोग हम दोनों के बारे में जानते थे ,2024 में सत्यम छठ पूजा में अपना घर गांव आया था.अर्चना के मुताबिक सत्यम के गांव वाले को बात पता चला कि वह दूसरी शादी करने वाला है. सत्यम ने खुद गलती से मेरे व्हाट्सएप पर लड़की की तस्वीर भेज दी उसके रिश्तेदारों ने भी बताया कि सत्यम की शादी तय हो गई है. अर्चना ने लड़की की तस्वीर देखने के बाद जब सत्यम से बात की तो उसने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और उसने शादी की सारी तस्वीर फाड़ दी और मुझे घर से निकाल दिया. अर्चना ने इस मामले को लेकर चेन्नई में भी पुलिस से शिकायत की है लेकिन सत्यम वहां से भाग निकला. उसके बाद 2025 में सत्यम के पैतृक गांव पहुंचे उनके दो दिन से वही रुकी है. वही इस मामले को लेकर एसपी मदन आनंद ने कहा कि लड़की की ओर से व्हाट्सएप पर शिकायत की गई है खैरा थाना इलाके के एक लड़के के साथ कथित तौर पर शादी की बात की जा रही है . प्रभारी को जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
December 28, 2023
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर दी अपनी जान
-
July 25, 2023
नवादा : बालू माफियाओं ने दारोगा को ट्रैक्टर से रौंदा