आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास एक्शन मोड में आ गई है। आगामी 23 दिसंबर को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा नालंदा जिले के नूरसराय के सरदार पटेल स्टेडियम में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर लोग जनशक्ति पार्टी के द्वारा बिहारशरीफ में एक बैठक की गई। बैठक के दौरान लोजपा नेता रामकेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस जनसंवाद के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया जाएगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा लोगों को बिहार के विकास शिक्षा स्वास्थ्य की समस्या समेत तमाम कई ऐसी समस्याएं हैं जिसका बदलाब कैसे हो उसको बताने का काम करेगे। क्योंकि बिहार की जनता नीतीश की निकम्मी सरकार से ऊब चुकी है इसलिए जनता अब बदलाव के मूड में है। बिहार की जनता चिराग पासवान को सीएम की कुर्सी पर काबिज होना देखना चाहती है।ताकि बिहार की जनता के चेहरे पर मुस्कान को वापस लाया जा सके।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास एक्शन मोड में
Lok Janshakti Party Ram Vilas in action mode for upcoming Lok Sabha elections