बीते दिनों बाजपट्टी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता ने साफ तौर पर यह बोल दिया कि पटना की थोड़ी सी ज़मीन बेच दूँगी तो सभी नेता को खरीद लूंगी।मंत्री का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।ऐसेमें विपक्षी नेताओं को एक मुद्दा भी हाथ लग गया है।नानपुर प्रखण्ड के सीनियर लीडर ललन झा ने तो सीधा उनके सम्पत्ति के जाँच कराने का ही माँग कर दिया है।आखिर उनके पास इतना कीमती ज़मीन कहाँ से आया कि थोड़ी ज़मीन बेच कर वे सीतामढ़ी के सभी नेताओं को खरीद लेंगी।यह अलग बात है कि उनके दल के नेता मेजर इक़बाल ने उन्हें बचाने की कोशिश भी किया है. आवाज़ न्यूज़ इस विडियो की पुष्टि नही करता है .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 29, 2022
पटना : पहली बारिश में विधानसभा जलमग्न