रजौली चेक पोस्ट पर 493 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

Liquor smuggler arrested with 493 cases of English liquor at Rajauli check post

नवादा बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चितरकोली पंचायत के समेकित जांच चौकी पर झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहे शराब तस्कर समेत शराब से भरी ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर निशांत कुमार ने धर दबोचा। उत्पाद अधिक्षक अनिल आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि समेकित जांच चौकी पर शराब जांच के लिए लगायी गयी उत्पाद पुलिस के द्वारा शनिवार की सुबह में बिहार में प्रवेश कर रहे तस्करी के लिए लाए जा रहे अवैध शराब से भरे एक ट्रक व एक शराब तस्कर को पकड़ा गया है। पकड़े गए ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपये से भी ज्यादा आंके जा रहे हैं।

उत्पाद अधिक्षक ने बताया कि ट्रक में कुरकुरे भरे कार्टून की आड़ में शराब ले जाई रही थी। जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक बिहार में प्रवेश करने वाली है।जिसके आलोक में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर निशांत कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच के दौरान एनएच-20 सड़क मार्ग पर नाकेबंदी कर झारखंड की ओर से आने वाली हरेक छोटे बड़े गाड़ीयों जांच की जाने लगी। जांच के क्रम में ट्रक यूपी 25 एफटी-1894 आते दिखी। जिसकी जांच करने के दौरान देखा की ट्रक में कुरकुरे भरे कार्टूनों के नीचे छिपाकर अंग्रेजी शराब 493 कार्टून रखें हुए हैं। जिसमें इंपिरियल ब्लू का 750 एमएल का 95 पेटी व 375 एमएल का 198 पेटी और 180 एमएल का 200 पेटी शराब बरामद किया गया है।

साथ हीं शराब ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला के बिलासपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बरसेना निवासी गुरवचन सिंह के पुत्र इंदजीत सिंह के रूप में किया गया है। उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि शराब उत्तर प्रेदश से ला रहे थे जिसे बिहार में उन्हें डिलीवरी देना था। जिसे उक्त शराब सप्लाई की जानी थी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इसमें संलिप्त लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिनकी पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

मुश्किल में मनीष कश्यप इओयू ने दायर किया आरोप पत्र कोर्ट में पेश होना होगा इस दिन

Sun Jul 2 , 2023
Manish Kashyap EOU filed charge sheet

आपकी पसंदीदा ख़बरें