
सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड अंतर्गत भौ प्रसाद में तेंदुए का आतंक तीसरे दिन भी जारी है ।गांव में लगातार तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन उनकी सारी कोशिश अब तक नाकाम साबित हुई है ।वन विभाग के द्वारा दूसरे जिले से भी टीम को बुलाया गया लेकिन तेंदुए को अब तक नही पकड़ा जा सका है ।जिला पुलिस के जवानों को भी ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर तैनात किया गया है बाबजूद ग्रामीण दहशत में है ।शाम होते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है ।बच्चे घर से नही निकलते है ।इससे पूर्व भी जनवरी माह में तकरीबन Pack महीने तक तेंदुए ने आम लोगों का जीना दुश्वार किया था।