बिहारशरीफ सदर अस्पताल कैंपस में उस वक्त अफरा तफरी मच गया जब एक वकील और एक सिपाही आपस में भिड़ गया दोनो के बीच लात घुसा भी चला इस दौरान अस्पताल में तैनात गार्ड द्वारा बीच बचाव कर मामला को शांत कराया ।मामला हुआ यू की नूरसराय थाना क्षेत्र के अंधना गांव से एक नाबालिग को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया और उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां जितेंद्र कुमार अधिवक्ता भी पहुंचा और बालक से घटना की जानकारी लिया इसी दौरान उत्पाद विभाग के सिपाही प्रमोद कुमार ने वकील की फोटो खींचा फोटो खींचने के बाद अधिवक्ता फोटो डिलीट करने को कहा इसी बीच दोनो में विवाद हुआ और मारपीट की नौबत आगई घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्पाद विभाग के दरोगा पहुंचा और अधिबक्त्ता और सिपाही दोनो को अपने साथ ले गया है बही पकड़ा गया बालक का कहना है की इसके पास से शराब बरामद नहीं हुआ है बाबजूद इसके इसे पकड़कर लाया गया है और मारपीट भी किया गया है ।
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में वकील और सिपाही का भिडंत
Lawyer and constable clash in Bihar Sharif Sadar Hospital